जीवन-परिचय
नाम- आकांक्षा यादव
जन्म - 30 जुलाई 1982, सैदपुर, गाजीपुर (उ0 प्र0)
शिक्षा- एम0 ए0 (संस्कृत)
विधा- कविता, लेख व लघु कथा
----------------------------------
प्रकाशन- देश की विभिन्न प्रतिष्ठित पत्र-पत्रिकाओं मसलन- साहित्य अमृत, कादम्बिनी, युगतेवर, अहा जिन्दगी, इण्डिया न्यूज, रायसिना, दैनिक जागरण, राष्ट्रीय सहारा, अमर उजाला, अमर उजाला कांपैक्ट, आज, गोलकोण्डा दर्पण, युद्धरत आम आदमी, अरावली उद्घोष, मूक वक्ता, सबके दावेदार, प्रगतिशील आकल्प, शोध दिशा, कुरूक्षेत्र संदेश, साहित्य क्रांति, साहित्य परिवार, साहित्य परिक्रमा, साहित्य जनमंच, सामान्यजन संदेश, राष्ट्रधर्म, सेवा चेतना, समकालीन अभिव्यक्ति, सरस्वती सुमन, शब्द, लोक गंगा, रचना कर्म, नवोदित स्वर, आकंठ, प्रयास, पथ की कलम, नागरिक उत्तर प्रदेश, गृहलक्ष्मी, गृहशोभा, मेरी संगिनी, वुमेन आन टाप, बाल साहित्य समीक्षा, वात्सल्य जगत, पंखुड़ी, लोकयज्ञ, कथाचक्र, नारायणीयम्, मयूराक्षी, चांस, गुतगू, मैसूर हिन्दी प्रचार परिषद पत्रिका, हिन्दी प्रचार वाणी, गुर्जर राष्ट्रवीणा, साहित्यकार कल्याण परिषद, खरी कसौटी, विविधा, दहलीज, विश्व स्नेह समाज, जूनियर्स न्यूज, खबरी, कविता श्री, सीप, शिवम्, अदबी माला, कल्पान्त, अहल्या, सामथ्र्य, जर्जर कश्ती, प्रियंत टाइम्स, लोक मर्यादा, मारूति ज्योति, फुल टेंशन, बड़ा बाजार, सच का साया, सच्ची आकांक्षा, दि मारल, हेलो कानपुर, कमाल कानपुर इत्यादि में रचनाओं का प्रकाशन। विभिन्न प्रतिष्ठित काव्य संकलनों में कविताओं का प्रकाशन। विभिन्न वेब पत्रिकाओं- सृजनगाथा, अनुभूति, साहित्यकुंज, साहित्यशिल्पी, रचनाकार, हिन्दी नेस्ट, स्वर्गविभा, कथाव्यथा, युगमानस, कलायन इत्यादि पर रचनाओं का नियमित प्रकाशन।
----------------------------------
सम्पादन- ’’क्रान्ति यज्ञ: 1857-1947 की गाथा’’ पुस्तक में सम्पादन सहयोग।
----------------------------------
सम्मान-

साहित्य गौरव, काव्य मर्मज्ञ, साहित्य श्री, साहित्य मनीषी, शब्द माधुरी, भारत गौरव, साहित्य सेवा सम्मान, देवभूमि साहित्य रत्न इत्यादि सम्मानों से अलंकृत। राष्ट्रीय राजभाषा पीठ इलाहाबाद द्वारा ’’भारती ज्योति’’ एवं भारतीय दलित साहित्य अकादमी द्वारा ‘‘वीरांगना सावित्रीबाई फुले फेलोशिप सम्मान

----------------------------------
रुचियाँ-

रचनात्मक अध्ययन व लेखन। नारी विमर्श, बाल विमर्श व सामाजिक समस्याओं सम्बन्धी विषय में विशेष रूचि।
----------------------------------
सम्प्रति/सम्पर्क-
प्रवक्ता,
राजकीय बालिका इण्टर कालेज,
नरवल, कानपुर (उ0 प्र0)- 209401
----------------------------------
kk_akanksha@yahoo.com
www.shabdshikhar.blogspot.com

0 Comments:

Post a Comment



 
शब्दकार साथियों का परिचय - by Templates para novo blogger - Tested by Blogger Styles